BA Ka Scholarship Kab Aayega 2025 (बीए की स्कालरशिप)

बीए (BA) की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स के लिए, उनके बैंक खाते में स्कालरशिप कब आएगी और इससे जुड़ी नई सूचना क्या जारी की गयी है, इसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट में हम आपको दे रहे हैं।

BA Ka Scholarship Kab Aayega 2025

स्कालरशिप का आवेदन कर चुके सभी विद्यार्थियों का फॉर्म अभी समाज कल्याण विभाग द्वारा वेरिफिकेशन की प्रक्रिया में है। नई जानकारी के अनुसार यदि आप BA कोर्स में अध्ययन कर रहे हैं, तो आपकी यूपी स्कॉलरशिप 30 मार्च 2025 तक आने की संभावना है।

स्कॉलरशिप का पैसा विद्यार्थियों के बैंक खाते में ऑनलाइन DBT (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से ट्रांसफर किया जाता है। यूपी स्कालरशिप पोर्टल पर स्टूडेंट अपने पंजीकरण संख्या और पासवर्ड की मदद से स्कालरशिप की ताजा अपडेट चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – pmmvy nic in रजिस्ट्रेशन 2025 (मातृ वंदना योजना आवेदन)

BA फर्स्ट ईयर की छात्रवृत्ति कितनी आती है?

उत्तर प्रदेश में BA फर्स्ट ईयर के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की राशि, स्टूडेंट की केटेगरी (सामान्य, अनुसूचित जाति/जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग) के अनुसार अलग अलग हो सकती है। आम तौर पर, यूपी में यह ₹8,000 से ₹24,000 तक हो सकती है।

बीए स्कॉलरशिप स्टेटस कैसे चेक करें?

उत्तर प्रदेश में बीए (BA) की स्कॉलरशिप स्थिति जांचने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें – BA Ka Scholarship Kab Aayega

  1. समाज कल्याण विभाग की छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली की आधिकारिक वेबसाइट scholarship.up.gov.in खोलें 

  2. होम पेज पर मेनू बार में ‘स्टेटस’ विकल्प पर क्लिक करें, फिर ड्रॉपडाउन मेनू से ‘आवेदन स्थिति 2024-25’ (Application Status 2024-25) चुनें

  3. नए पेज में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि, और कैप्चा कोड दर्ज करें, फिर ‘खोजें’ (Search) बटन पर क्लिक करें.

यह करने पर आपका स्कालरशिप स्टेट दिख जाएगा। 

यह भी पढ़ें – pm internship yojana 2025 last date

कॉलेज में कितनी स्कॉलरशिप मिलती है?

यूपी में BA की पढ़ाई करने वाले कॉलेज स्टूडेंट्स को लगभग इतनी स्कालरशिप मिलती है –

BA 1st Year 8 हजार रुपये
BA 2nd Year 10 हजार रुपये
BA 3rd Year 12 हजार रुपये
केटेगरी और आय के अनुसार बहुत से लोगों की स्कालरशिप अलग अलग आती है। इसलिए यहाँ बताई गयी स्कालरशिप कम या जादा हो सकती है।

Leave a Comment