CM योगी ने 10वीं, 12वीं के रिजल्ट आने के बाद किया बड़ा ऐलान CM Yogi UP Board Result

दोस्तों, यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 25 अप्रैल 2025 को जारी हो चुकें हैं। इस बार लाखों स्टूडेंट्स ने अपनी मेहनत का परिणाम चेक किया। कल पूरा दिन UPMSP सर्च ट्रेंड करता रहा। बोर्ड के रिजल्ट आने के बाद बहुत से गरीब परिवारों के बच्चों ने खूब सुर्खियाँ बटोरी। इस पोस्ट में आइये जानते हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रिजल्ट के बाद क्या कहा और क्या बड़ा ऐलान किया है?

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

CM योगी का टॉपर्स के लिए बड़ा तोहफा

रिजल्ट आने के बाद CM योगी ने ट्वीट करके सभी पास हुए स्टूडेंट्स को बधाई दी, लेकिन टॉपर्स के लिए उन्होंने कुछ स्पेशल करने का वादा किया। योगी जी ने ऐलान किया कि प्रदेश और जिला स्तर के सभी टॉपर्स को सम्मानित किया जाएगा। जी हाँ, यूपी सरकार टॉपर्स को पुरस्कार, नकद इनाम, और लैपटॉप जैसी चीज़ें दे सकती है, जैसा कि पिछले सालों में होता आया है। ये सम्मान न सिर्फ़ स्टूडेंट्स का हौसला बढ़ाएगा, बल्कि उनके माता-पिता और टीचर्स को भी गर्व महसूस होगा।

यह भी पढ़ें – श्रमिकों की बिटिया की शादी, बच्चों की पढ़ाई के लिए सरकार ने शुरू की स्कीम

कैसा रहा इस बार यूपी बोर्ड रिजल्ट का हाल

इस बार यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में करीब 54.38 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए। 10वीं में 90.11% और 12वीं में 81.15% स्टूडेंट्स पास हुए। 10वीं में जालौन के यश प्रताप सिंह ने 97.83% (586/600) के साथ टॉप किया, जबकि 12वीं में महक जaiswal ने 97.20% स्कोर करके पहला स्थान पाया। लड़कियों ने इस बार भी लड़कों को पछाड़ा—10वीं में 93.87% लड़कियाँ पास हुईं, जबकि लड़कों का पास परसेंटेज 86.66% रहा।

कौन रहा टॉपर –

10वीं के टॉपर यश प्रताप सिंह बाराबंकी के रहने वाले हैं। उनके पिता भारतीय सेना में सूबेदार हैं, और माँ हाउसवाइफ। यश ने बताया कि रोज़ 6-7 घंटे पढ़ाई और टीचर्स की गाइडेंस ने उन्हें टॉप करवाया। 12वीं की टॉपर महक जैसवाल ने भी अपनी सफलता का राज़ नियमित पढ़ाई और फोकस को बताया। इन टॉपर्स की कहानियाँ हर स्टूडेंट के लिए प्रेरणा हैं।

हाईलाइट्स (Highlights) –

  • यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट जारी, 54.38 लाख स्टूडेंट्स ने दी थी परीक्षा।
  • CM योगी ने टॉपर्स को सम्मानित करने का ऐलान किया।
  • 10वीं में यश प्रताप सिंह और 12वीं में महक जaiswal बने टॉपर।
  • आगरा जिला 94.99% पास प्रतिशत के साथ टॉप पर, सोंभद्र सबसे पीछे (74.22%)

 

यह भी पढ़ें – यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं में इतने बच्चे हुए फेल

अभी नहीं किया रिजल्ट तो ऐसे देख सकते हैं अपने मोबाइल पर –

अगर आपने अभी तक रिजल्ट नहीं देखा, तो ये स्टेप्स फॉलो करके चेक कर सकते हैं –

  • यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर जाएँ।
  • “UP Board 10th Result 2025” या “UP Board 12th Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना रोल नंबर और जन्मतिथि डालें, फिर सबमिट करें।
  • रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा, इसे डाउनलोड कर लें।

वेबसाइट स्लो हो तो DigiLocker या UMANG ऐप ट्राई करें। SMS से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं—10वीं के लिए “UP10 रोल नंबर” टाइप करके 56263 पर भेजें, और 12वीं के लिए “UP12 रोल नंबर” भेजें।

जो बच्चे फेल हो गए हैं उनके लिए विकल्प –

अगर आप एक या दो सब्जेक्ट में फेल हुए हैं, तो टेंशन न लें। यूपी बोर्ड जुलाई 2025 में कम्पार्टमेंट एग्ज़ाम करवाएगा। इसके लिए upmsp.edu.in पर फॉर्म भरना होगा। अगर आपको लगता है कि नंबर गलत आए, तो स्क्रूटनी के लिए अप्लाई करें। हर सब्जेक्ट के लिए 500 रुपये फीस लगेगी।

यह भी पढ़ें – बिजली मीटर रीडर के पदों पर भर्ती, योग्यता 8वीं पास, सैलरी 19 हजार

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment