E Uparjan Payment: ई-उपार्जन भुगतान की स्थिति 24-25

E Uparjan Payment – मध्य प्रदेश सरकार के ई उपार्जन ऑनलाइन पोर्टल को किसानों की फसलों को आसान और पारदर्शी प्रक्रिया द्वारा खरीदने बेंचने के लिए चलाया जाता है। किसानों की माने तो इस पोर्टल से फसलों को सही दामों में, जल्दी और बिना बिचौलिए की भूमिका के बेंचने में मदद मिल रही है। ऐसे किसान भाई जिन्होंने वित्तीय वर्ष 24-25 में अपनी गेहूं या अन्य फसलों को बेंच दिया है, उनके लिए इस पोस्ट में हमने ई-उपार्जन भुगतान की स्थिति 24-25 और e uparjan payment देखने की प्रक्रिया समझाई है –

किसान कि भुगतान स्थिति देखे | ई-उपार्जन भुगतान की स्थिति 24-25 –

e uparjan payment (ई उपार्जन भुगतान) चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें –

  • स्टेप 1 – गूगल पर e uparjan लिखकर सर्च करें, सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश ई उपार्जन की वेबसाइट (mpeuparjan.nic.in) दिखेगी इसे खोलें
  • स्टेप 2 – वेबसाइट के होम पेज पर देखें आपको मेनू में  “किसान की जानकारी” नाम लिंक दिखेगा

मध्य प्रदेश ई उपार्जन की वेबसाइट (mpeuparjan.nic.in)

  • स्टेप 3 – अगले पेज में किसान, अपना गृह जिला चुने, फिर किसान का पंजीकृत मोबाइल नंबर भरें (यहाँ आप समग्र आईडी या किसान कोड भी भर सकते हैं), इसके बाद कैप्चा भरकर ‘किसान सर्च करें‘ बटन पर क्लिक करें

 MP e uparjan payment

  • स्टेप 4 – यह करने पर आपके सामने किसान की सभी जानकारी शो होने लगेगी, इसमें सभी डिटेल्स देखने के बाद नीचे आने पर एक बटन मिलेगा “खरीद एवं भुगतान की जानकारी” इसे इस पर क्लिक करें
  • स्टेप 5 – इसे करते ही आपके सामने किसान के द्वारा बेंची गयी जानकारी फसल और उससे सम्बंधित हुए भुगतान की राशि दिखने लगेगी.

इस तरह आप मध्य प्रदेश ई-उपार्जन भुगतान या payment की स्थिति 24-25 देख सकते हैं.

मध्य प्रदेश ई उपार्जन की वेबसाइट

इसे भी पढ़ें – 5 रुपये में बिजली कनेक्शन और 30 लाख सोलर पंप कैसे लें?

MP e Uparjan Payment रशीद में दिखाई जाने वाली जानकारी –

जब आप ऊपर बताये गए तरीके से किसान द्वारा सरकार डीलर को बेचीं गयी फसल का पेमेंट स्टेटस देखते हैं तो इसकी ऑनलाइन भुगतान रशीद में ये जानकारियां दिखेंगी –

  • किसान की सभी जानकारी
  • किसान कोड
  • खरीदी क्रमांक
  • खरीदी दिनांक
  • अनाज की मात्रा
  • फसल का नाम
  • कुल राशि
  • ऋण राशि
  • भुगतान की राशि (कुल)

Online Rabi Procurement Monitoring System(2024-25)

खाद्य, नागरिक आपूर्ती एवं उपभोक्ता संरक्षण मध्य प्रदेश शासन की वेबसाइट पर आप वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए किसान की जानकारी देख सकते हैं। इसमें किसान कोड, मोबाइल नंबर या समग्र आईडी चाहिए हो बस। यहाँ आप इसकी गाइड देख सकते हैं –

  • स्टेप 1 – सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट के इस पेज पर जाएँ (Rabi_FarmerDetails.aspx)
  • स्टेप 2 – अगले पेज पर अपना जिला सेलेक्ट करें फिर किसान कोड, मोबाइल नंबर या समग्र आईडी में से कोई एक डिटेल भरकर कैप्चा भरें।

Online Rabi Procurement Monitoring System(2024-25)

  • स्टेप 3 – अब खरीदी केंद्र की जानकारी या खरीदी और भुगतान जानकारी लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें। इस तरह आपको किसान के भुगतान आदि की जानकरी दिख जायेगी।

ई-उपार्जन भुगतान की स्थिति 24-25 से जुड़े सवाल जबाब –

किसान कार्ड कैसे चेक किया जाता है?

यह कोड, खरीदी के दौरान किसान को दिया जाता है, इसे किसान भाई e uparjan पोर्टल पर पंजीकृत मोबाइल नंबर से खोज सकते हैं. रशीद पर लिखा होता है.

भुगतान से जुड़ी समस्या के लिए शिकायत कैसे करें?

ई उपार्जन से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए आप पोर्टल https://mpeuparjan.nic.in/ पर दिए गए विकल्प “किसान भुगतान समस्या बताएंका उपयोग कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें – CM किसान की किस्त कब आएगी?

Leave a Comment