यूपी में सरकार ने बिजली कनेक्शन धारकों की जेब पर नया फ्यूल सरचार्ज जोड़ दिया है। जैसे जैसे प्रदेश मे पारा 40 डिग्री के पार जाने लगा है, AC और कूलर पूरे दिन चल रहे हैं। लेकिन इस नए नियम से हर महीने अब पहले से ज़्यादा बिल भरना पड़ेगा। लेकिन ये फ्यूल सरचार्ज आखिर है क्या? और इससे आपकी जेब पर कितना असर पड़ेगा? चलिए आसान भाषा में समझते हैं।
क्या है ये नया फ्यूल सरचार्ज?
अब यूपी में हर महीने बिजली के बिल में एक नया चार्ज जुड़ गया है – नाम है फ्यूल एंड पावर परचेज एडजस्टमेंट (FPPCA)। पहले ये नहीं होता था, लेकिन अब यूपी पावर कॉरपोरेशन (UPPCL) ने बिजली कंपनियों को हर महीने फ्यूल की कीमत के हिसाब से ये सरचार्ज लगाने की छूट दे दी है।
मतलब अगर कोयला या डीजल महंगे होंगे, तो उसका असर सीधे आपके बिजली बिल में दिखेगा।
अब नए सरचार्ज से बिल में कितना फर्क पड़ेगा?
इस महीने से बिजली बिल में 1.24% की बढ़ोतरी हो गई है।
अगर आपका मार्च का बिल 1000 रुपये था, तो अप्रैल में वही बिल 1012.40 रुपये हो जाएगा। यानी 12.40 रुपये एक्स्ट्रा।
छोटी रकम लग सकती है, लेकिन गर्मियों में जब बिजली का इस्तेमाल ज्यादा होता है, तब ये फर्क बड़ा महसूस होगा।
मान लो अगर आपका बिल 5000 रुपये का आया, तो अब उसमें 62 रुपये का सरचार्ज जुड़ जाएगा।
इसे भी पढ़ें – बिजली मीटर रीडर के पदों पर भर्ती, योग्यता 8वीं पास, सैलरी 19 हजार से शुरू
उपभोक्ताओं में देखने को मिल रही है नाराज़गी
यूपी के बिजली उपभोक्ता इस बढ़ते बिल से काफी नाराज़ हैं। यूपी विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने इसे सीधे-सीधे जनता के खिलाफ बताया है। उनका कहना है कि UPPCL पर पहले से ही लोगों का ₹33,122 करोड़ बकाया है – पहले वो पैसा वापस करो, फिर नया सरचार्ज लगाओ।
लोग पहले ही महंगी बिजली और बार-बार होने वाली कटौती से परेशान हैं, और अब ये नया सरचार्ज उनकी टेंशन और बढ़ा रहा है।
प्रदेश में गर्मी बढ़ते ही बिजली खपत का नया रिकॉर्ड
जैसे-जैसे तापमान चढ़ रहा है, वैसे-वैसे बिजली की खपत भी रिकॉर्ड तोड़ रही है। हर घर में AC, कूलर और पंखे दिन-रात चल रहे हैं। इस बार यूपी में बिजली की डिमांड अब तक के सारे रिकॉर्ड पार कर चुकी है।
इस ज़्यादा खपत और नए सरचार्ज के चलते आने वाले महीनों में बिजली का बिल करीब 5% तक बढ़ सकता है। मतलब, जेब पर और ज़्यादा दबाव पड़ने वाला है।
यूपी में फ्यूल सरचार्ज क्यों बढ़ा?
बिजली कंपनियाँ कह रही हैं कि कोयला, डीजल और बिजली बनाने की बाकी चीज़ों की कीमतें काफी बढ़ गई हैं। ऊपर से गर्मी में डिमांड भी बहुत ज़्यादा है, जिससे बिजली खरीदना और महँगा हो गया है।
अब कंपनियाँ कह रही हैं कि इस बढ़ते खर्च को मैनेज करने के लिए फ्यूल सरचार्ज ज़रूरी है – वरना उनका बजट गड़बड़ा जाएगा।
इसे भी पढ़ें – गोल्ड के दाम धड़ाम! खरीदारी का सुनहरा मौका Gold Silver Rate Today
कौन-कौन प्रभावित होगा?
ये नया सरचार्ज हर तरह के बिजली कनेक्शन पर लागू होगा – चाहे घर हो, दुकान हो या फैक्ट्री। जिन गरीब परिवारों को सरकार की तरफ से सब्सिडी मिलती है, उन्हें थोड़ी राहत मिल सकती है – लेकिन वो भी अभी साफ नहीं है। फिलहाल तो हर बिजली उपभोक्ता को ये एक्स्ट्रा चार्ज चुकाना पड़ेगा। मतलब, कोई भी इससे बच नहीं सकता।
Hi everyone! I’m Deepkant Srivastava from Amethi, Uttar Pradesh.
I’ve been in the content creation business since 2020. On this website, I share engaging and informative content on various trending and viral topics, curated specially for you!